बुरूडीह ग्राम में ग्राम सभा संपन्न, ग्राम सभा स्थानीय और वंशानामा से संबंधित मामले था।
चांडिल ,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह अंचलाधिकारी अभय द्विवेदी के आदेश पर नीमडीह प्रखंड के बुरुंडीह ग्राम सभा की बैठक करने का आदेश जारी किया गया था। बैठक की उद्देश्य वंशानामा एवं स्थानीय का सत्यापन करने को कहा । बैठक में पंचायत जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान ग्रामीण की उपस्थिति किया जाय।बुरूडीह में ग्राम सभा संपन्न हुआ। जिसमें अपनी मनतब को लिपिबद्ध कर अंचलाधिकारी को सौंपेंगे। मामला उसी गांव के स्थानीय निवासी वंशानामा का था।सनद रहे की उक्त मामले आंगनबाड़ी संचालन हेतु सेविका , सहायिका से संबंधित है
0 Comments