सीएचसी नीमडीह में सीजर आपरेशन की सुविधा गर्भवती महिला को दी जा रही है।
October 24, 2025
सीएचसी नीमडीह में सीजर आपरेशन की सुविधा गर्भवती महिला को दी जा रही है। ,चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गर्भवती महिलाओं को अब जमशेदपुर नहीं जाना पड़ेगा। नीमडीह प्रखंड सीएचसी में सीजर आपरेशन के माध्यम से सीएचसी के डाक्टर की प्रयास सरकारी उपकरण के द्वारा बच्चों को निकला जा रहा है ।इस संबंध में नीमडीह सीएचसी प्रभारी डॉ अनन्त कुमार,और महिला डाक्टर के माध्यम से सीजर आपरेशन कर बच्चों को निकला जा रहा है।
0 Comments