जिलपा लाया तिलका मांझी ओलचिकी समिति की ओर सियालगोरा गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता यात्रा पाला आयोजित की।

जिलपा लाया तिलका मांझी ओलचिकी समिति की ओर सियालगोरा गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता यात्रा पाला आयोजित की।

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत जिलपा लाया तिलका मांझी आओलचिकी समिति की ओर सियालगोरा गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता एवं यात्रा पाला आयोजित किया गया।फुटबॉल प्रतियोगिता में रायल आर्मी विजेयता बनी उप विजेता आर एस स्फोटीग बनी। खेल प्रतियोगिता में विधायक सविता महतो के प्रतिनिधि केक्स रूप में नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप ने बाडेदा पंचायत ग्राम सियाल गोंडा में एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता कार्यक्रम के साथ साथ रात में संताली यात्रा पाला (डारमा) समाजिक धार्मिक किताब का मोचन में शामिल हुए। बारेडा मुखिया वरुण सिंह, आदरडीह मुखिया सुभाष सिंह, भोला हंसदा, मंगल मांझी, शिक्षित माझी, हाकुम कुमार, संजय चांद, सहन मुर्मू, बुधेश्वर मारडी, सुरेन्द्र हेमराम, चेतन हेमराम, मोतिलाल हेमराम एवं आदि कमिटी के समिति उपस्थित थे।क्ष



Post a Comment

0 Comments

close