छठ माईया का डुबते सुर्य को अर्ध्य देने हेतु तलाब नदी में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़।
चांडिल ,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के अंतर्गत घाघरा जुरिया में अस्ताचंल सुर्य देव अर्ध्य हेतु छठ पर्वति उनके परिजनों ने सर छठ का डाला लेकर नदि किनारे पहुंचे सुर्य देव की अराधना की गई।इसी प्रकार चांडिल,के चौका,शहरबेरा,बामनी छुरियां,राउवतारा, आदि क्षेत्र में छठ महापर्व पर नदी किनारे और तलाब पर उमड़ी भीड़। इसके खरना के दिन ईचागढ़ विधानसभा के विधायक सविता महतो ने राहुल वार्मा के घर जाकर छठ माईया से क्षेत्र अमन चैन, सुख शांति हेतु कामना की।
0 Comments