आद्रा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आद्रा के सभागार में आयोजित प्रेस मीट ।
चांडिल,दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन हेतु विशेष व्यवस्था विषय पर आद्रा मंडल में हुआ प्रेस मीट का आयोजन"आद्रा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आद्रा के सभागार में आयोजित प्रेस मीट के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री मुकेश गुप्ता ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के संबंध में की गई विशेष तैयारियों की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों को दी।उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष देशभर में 12,000 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह संख्या 7,724 ट्रेनें थी। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मंडल स्तर पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं यात्री सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अंत में मंडल रेल प्रबंधक ने मीडिया प्रतिनिधियों से यात्रियों के बीच सुरक्षा, सहयोग एवं जागरूकता संदेशों के प्रसार में सहयोग देने का आह्वान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।आद्रा मंडल के अंतर्गत कुल 36 पूजा स्पेशल ट्रेनें विभिन्न तिथियों में संचालित की जा रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से बोकारो, पुरुलिया, चांदील, आद्रा, बांकुरा और विष्णुपुर जैसे स्टेशनों से होकर रक्सौल, तिरुपति, पटना, भुवनेश्वर, चरालापल्ली, पोडनौर, बरौनी, कोयंबटूर, गोरखपुर, अजमेर, संतरागाछी, पुरी तथा आनंद विहार के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।डीआरएम श्री गुप्ता ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा हेतु प्रमुख स्टेशनों पर सूचना बोर्ड, सहायक काउंटर, बैरिकेडिंग एवं गाइडेंस स्टाफ की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को टिकटिंग, प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन बोर्डिंग में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने आगे बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं राज्य पुलिस बल (GRPS) के संयुक्त प्रयास से बोकारो, पुरुलिया, आद्रा, बांकुड़ा, अनारा और विष्णुपुर स्टेशनों पर एरिया डोमिनेशन ड्रिल, गहन जांच एवं निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं।
साथ ही, डॉग स्क्वाड, BDDS टीम एवं बम स्क्वाड की तैनाती कर पटाखों, ज्वलनशील पदार्थों एवं संदिग्ध वस्तुओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे स्टेशन पर किसी भी प्रकार की असुरक्षित सामग्री न लाएं।
सभी स्टेशनों की गतिविधियों पर निगरानी CCTV, कंट्रोल रूम तथा डिविजनल वॉर रूम के माध्यम से मंडल के अधिकारियों द्वारा चौबीसों घंटे की जा रही है।
इसके अतिरिक्त, वॉर रूम के माध्यम से रेलमदद, ट्विटर तथा अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त शिकायतों एवं यात्रियों द्वारा मांगी गई सहायता की निरंतर निगरानी की जा रही है। प्रत्येक शिकायत एवं सहायता अनुरोध पर मंडल स्तर से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री मुकेश गुप्ता ने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों को सहज, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। त्योहारों के इस व्यस्त समय में सभी विभागों के समन्वय से की गई व्यवस्थाएँ यह सुनिश्चित करती हैं कि यात्री अपनी मंज़िल तक सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक यात्रा कर सकें।
0 Comments