आदित्यपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश पुर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी को पुण्य तिथि पर याद किया गया।


आदित्यपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश पुर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी को पुण्य तिथि पर याद किया गया।चांडिल आदित्यपुर नगर अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व आकाशवाणी से पैदल मार्च करते चौक स्थित *प्रिय दर्शनी चौक पर पूर्व प्रधान मंत्री ,आयरन लेडी इंदिरा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी  उर्फ़ नेहरू ; 19 नवंबर 1917 - 31 अक्टूबर 1984) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और राजनेता थीं, जिन्होंने 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 में उनकी हत्या तक भारत के प्रधान मंत्री के रूप में कार्य की थी।

आयोजन में मुख्य अतिथि अजय सिंह प्रदेश महासचिव ने अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा गाँधी भारत के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी, बल्कि एक महिला के रूप में विश्व मंच पर अपनी पहचान बनाई। आज हम भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते है वहीं राज बागची जिलाध्यक्ष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी को 'लौह महिला' के रूप में जाना जाता है, और उनका जीवन दृढ़ संकल्प और साहस का प्रतीक था। उन्होंने अपने नेतृत्व से देश को कई चुनौतियों का सामना कराया और उसे मजबूती से आगे बढ़ाया। बैंकों का राष्ट्रीयकरण, गरीबी उन्मूलन के प्रति उनका दृष्टिकोण, और 1971 के युद्ध में बांग्लादेश के निर्माण में उनकी निर्णायक भूमिका उनके मजबूत नेतृत्व के कुछ उदाहरण हैं।
अपने संबोधन में राणा सिंह (इंटक प्रदेश सचिव) सह इंटक कोल्हान प्रभारी ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन हमें सिखाता है कि देश के प्रति समर्पण और त्याग सर्वोपरि है।
वैद्य संजय कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचनाधिकार विभाग) ने पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गाँधी जी की अंतिम भाषण को भी याद करना चाहिए, जो उन्होंने भुवनेश्वर में दिया था। यह भाषण उनकी असाधारण देशभक्ति और त्याग की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा था, "मैं आज यहां हूं, हो सकता है कि कल मैं यहां न हूं। अगर मैं जीवित नहीं रही तो मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को मजबूत करेगा।"। यह सिर्फ एक भाषण नहीं था, बल्कि एक भविष्यवाणी थी जो उनके द्वारा देश के प्रति किए गए अटूट समर्पण को दर्शाती है। 
रिजवान खान प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक विभाग) ने अपने संबोधन में कहा इस पुण्यतिथि पर, हम इंदिरा गांधी को उनकी अद्भुत विरासत और अटूट राष्ट्रप्रेम के लिए नमन करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी ।
नगर अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विस्तार पूर्वक पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सुरेश धारी,प्रमोद सिंह,जगदीश नारायण चौबे,शुशील सिंह, अशरफ जमीर बबन,संगीता प्रधान महिला जिलाध्यक्ष, के पी तिवारी इंटक जिलाध्यक्ष,सुनील सिंह, सविता साहु,खिरोद सरदार,राजू रजक,,संतोष सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष,मुकेश सिंह, कुणाल राय, रमेश बालमुचू, प्रकाश मंडल, आदि सैंकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments

close