“त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा हेतु रेलवे सुरक्षा बल बांकुडा द्वारा GRPS के साथ संयुक्त गहन जाँच अभियान”
चांडिल,आगामी दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती यात्रियों की भीड़ तथा त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट, बांकुडा द्वारा जीआरपीएस बांकुडा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से एक संयुक्त गहन जाँच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत बांकुडा स्टेशन परिसर, सभी प्लेटफॉर्मों, फुट ओवर ब्रिज (FOB), यार्ड क्षेत्र, तथा ट्रेनों के भीतर गहन तलाशी एवं जाँच की गई।
अभियान का विशेष उद्देश्य त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बीच सुरक्षा को सुनिश्चित करना, तथा पटाखों, विस्फोटक पदार्थों, ज्वलनशील वस्तुओं एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों की रोकथाम करना था, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
अभियान के दौरान आरपीएफ एवं जीआरपीएस के जवानों ने स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामानों की जाँच तथा प्रमुख ट्रेनों में रात्रिकालीन गश्त भी की।
यात्रियों को भी यह संदेश दिया गया कि वे त्योहारों की भीड़ के दौरान अपनी वस्तुओं पर सतर्क निगाह रखें, अनजान व्यक्तियों से सहयोग लेते समय सावधानी बरतें, और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल या स्टेशन प्रबंधक को दें।
रेल सुरक्षा बल, आद्रा मंडल द्वारा यह भी बताया गया कि त्योहारों के इस व्यस्त समय में यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसे संयुक्त गश्ती एवं जाँच अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि यात्रियों को एक सुरक्षित, व्यवस्थित और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।
0 Comments