सरकारी दारू दुकान को जगह स्थानांतरण को लेकर महिला समिति ने अंचलाधिकारी को दिया ज्ञापन

सरकारी दारू दुकान को जगह स्थानांतरण को लेकर महिला समिति ने अंचलाधिकारी को दिया ज्ञापन
,

चांडिल , सरायकेला खरसांवा जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर वन विश्राम घर के सामने सरकारी शराब दुकान को स्थानांतरण करने के लिए नीमडीह अंचल अधिकारी को महिला समिति ने एक ज्ञापन सौंपा। महिला समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया गया है कि लोग शराब की दुकान के आसपास शराब का सेवन करते हैं, इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है। इससे राहगीर, बच्चों और महिलाओं के लिए परेशानी होती हैं। महिला समिति ने बताया कि गांव के घनी आबादी के बीच में शराब की दुकान खोलने से परेशानी बढ़ गईं हैं। शराबियों की हरकतों से बच्चों, युवाओं और महिलाओं पर खराब असर पड़ रहा हैं। नीमडीह अंचल अधिकारी अभय द्विवेदी ने कहा कि जन बहुल क्षेत्र में शराब दुकान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी शराब दुकान ऐसा जगह पर होना चाहिए जंहा समाज में दुष्प्रभाव न पड़े और सामाजिक वातावरण स्वच्छ रहें। उन्होंने कहा कि नाशमुक्त समाज बनाने के लिए महिलाओं की पहल स्वागत योग्य है। जन बहुल क्षेत्र से सरकारी शराब दुकान को स्थानांतरण करने का काम किया जायेगा। मांगपत्र में आदरडीह पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी सेविका, महिला समिति के सदस्य जयश्री महतो, पुष्पा महतो, सुनीता गोप, पुजा गोप, ललिता महतो, रेखा रानी महतो, लक्ष्मी महतो, उर्मिला महतो, कबिता महतो, दुलाली महतो, प्रमिला महतो, चाइना महतो, संतोषी महतो, रुचिका महतो, गुनमनी कर्मकार, कुलमनी महिला आदि सैकड़ों महिला पुरुष का हस्ताक्षर है।ज्ञ


Post a Comment

0 Comments

close