महिला समिति ने शराब के दुकान स्थानांतरण हेतू उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा ।
चांडिल,नीमडीह प्रखंड के महिला समिति के सदस्य ने उपायुक्त , सरायकेला खरसावां। सरकारी विदेशी शराब दुकान को स्थांनांतरण करने के हेतु लिखित शिकायत की।महिला,ने कहा कि सरकारी विदेशी शराब दुकान रघुनाथपुर से बड़़म पटमदा रोड में स्थित रघुनाथपुर फारेस्ट डाक बंगला गेट के सामने सरकारी विदेशी शराब दुकान अवस्थित है। शराब दुकान के सामने स्थित सभी परिवारों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। आम आदमी को लोग शराब पीकर अश्लील भाषा का प्रयोग करते,शराब पीकर लोग अभ्रद, गली गलोज करते रहता है और माना करने से हमेश झगड़ा झंझट करते हैं। जिससे आस पास को महिलाएं घर को बाहर निकलना असहज महसूस करती है एवं सभी आस पास के परिवारों कि बच्चो कि पढ़ाई लिखाई करने वाले कि भविष्य खराब हो रहा है। उस रस्ते में सभी महिलाओं को आना जाना करना भी मुशस्किल होता है ,आमने सामने सभी जगह पर बोतल, ग्लास, पानी बोतल या कांच को तोड़ फोड़ करके जगह में गन्दगी फैलता है।इस अवसर पर पुष्पा महतो, जयवती महतो पुजा गोप,स्मिता गोप,आदि लोग उपस्थित थे।आंगनवाड़ी सेविका, महिला समिति के सदस्य जयश्री महतो, पुष्पा महतो, सुनीता गोप, पुजा गोप, ललिता महतो, रेखा रानी महतो, लक्ष्मी महतो, उर्मिला महतो, कबिता महतो, दुलाली महतो, प्रमिला महतो, चाइना महतो, संतोषी महतो, रुचिका महतो, गुनमनी कर्मकार, फुलमनी, महिला आदि सैकड़ों महिला पुरुष का हस्ताक्षर है।
क्ष
0 Comments