बीएससी की छात्रा मनिता महतो, पिता गंगाधर, जो कि चांडिल के घोड़नेगी निवासी है ने मां की ममता भरी तस्वीर की उत्कृष्ट रचना कर मातृ प्रेम का प्रदर्शन दिया।

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी
बीएससी की छात्रा मनिता महतो, पिता गंगाधर, जो कि चांडिल के घोड़नेगी निवासी है ने मां की ममता भरी तस्वीर की उत्कृष्ट रचना कर मातृ प्रेम का प्रदर्शन दिया।

जैसा कि आप जानते है , आज मई माह की दूसरे रविवार का दिन है , जिसे खास तौर पर विश्व में मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्राचीन काल से हीं भारतीय परम्परा के आदर्श आचरण के अंतर्गत अपने से बड़ों का सम्मान करना और उनसे आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ना है। यहां छोटे बड़े सभी को सम्मान के लिए प्रत्येक के आपसी प्रेम के खातिर कोई न कोई दिन किसी न किसी खास दिवस के रूप में खास व्यक्ति को समर्पित सुनिश्चित की हुई है, चाहे वह गुरुजनों को समर्पित शिक्षक दिवस हो या फिर बच्चों के लिए बाल दिवस। 
 इन्हीं संदर्भ में एक सबसे महत्वपूर्ण दिवस आती है सबसे महान दिवस जिसके तुलना में शायद ही अन्य कोई खास दिवस हो। आज के मातृ दिवस जिसके मानने के भिन्न भिन्न जगह कई कारण है। यूं तो हमें हर दिन मातृ दिवस के रूप में मनाना चाहिए। जहां एक मां न केवल प्रथम गुरु ही होती है, बल्कि वह हमारे भले के लिए सबकुछ होती है जितनी कि हम अपेक्षाएं नहीं करते हैं
इसी मातृ दिवस के उपलक्ष्य में भिन्न भिन्न लोगों ने भिन्न भिन्न तरीके से अपने मातृ प्रेम को प्रदर्शित किया। 


इसी क्रम में सरायकेला जिले के चांडिल के बीएससी की छात्रा मनिता महतो, पिता गंगाधर, जो कि चांडिल के घोड़नेगी निवासी है ने मां की ममता भरी तस्वीर की उत्कृष्ट रचना कर मातृ प्रेम का प्रदर्शन दिया।

Post a Comment

1 Comments

close