4 सूत्री मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन के पश्चात कुलपति को मांग पत्र सौंपा गया।

  
 4 सूत्री मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन के पश्चात कुलपति को मांग पत्र सौंपा गया


  ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन द्वारा राज्य उपाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
 तत्पश्चात कुलपति महोदय को "प्रोमोट छात्रों के परीक्षा शुल्क को समायोजित करने, , 'सभी पाठ्यक्रमों के नामांकन शुल्क में रियायत देने , 'बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2019-21 के सेमेस्टर 3 के छात्रों को वैकल्पिक व्यवस्था कर अगली कक्षा में प्रोमोट करने' तथा "छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल सत्र 2020-21 को वंचित छात्रों के लिए पुनः चालू करने, के मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
 विश्वविद्यालय कुलपति ने कहा है कि 15 दिनों के अंदर ही प्रोमोट किए गए छात्रों के परीक्षा शुल्क को लेकर रियायत देने के संदर्भ में निर्णय जारी किया जाएगा। बीएड सत्र 2019-21 के सेमेस्टर 3 के छात्रों को फिल्म सत्र को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था कर अगले कक्षा में अग्रसारित करने के संदर्भ में विकल्प पर बातचीत के पश्चात निर्णय लेने एवं छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल 2020- 21 को पुनः चालू कराए जाने की मांग पर सहमति जताई है।


 जिला अध्यक्ष जीवन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उपरोक्त मांगों पर सकारात्मक कदम उठाये जाने पर सहमति जताई है। विश्वविद्यालय का केंद्र बिंदु छात्र होते हैं, कोविड-19 के कारण सीमित संख्या में छात्र आज यहां उपस्थित हुए हैं। परंतु यदि छात्र के हितों में अविलंब कार्यवाही नहीं हुई तो छात्र वृहद आंदोलन के लिए विवश होंगे।
 मांग पत्र सौंपने वालों में राज्य उपाध्यक्ष आशीष कुमार, जिला अध्यक्ष जीवन यादव ,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फजल, जिला सचिव शेखर उपाध्याय ,मोहम्मद बरकत, ज्ञानचंद कुमार,अंशु अनमोल, विक्रम कुमार,अनिकेत कुमार,प्रांशु सहाय,नवीन कुमार,सुमित कुमार, मो•समीर अंसारी तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

1 Comments

close