आशु किस्कु मेमोरियल एंड रबी किस्कु टीचर्स’ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, लुपुंगडीह, चांडिल।
बीएड सत्र 2025- 27 का इंडक्शन मिट पर विशेष समारोह का आयोजन।चांडिल,आशु किस्कु मेमोरियल एंड रबी किस्कु टीचर्स’ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट", लुपुंगडीह, नीमडीह में बी एड के नए सत्र 25- 27 के इंडक्शन मिट का आयोजन किया गया। जैसे नए विद्यार्थियों के लिए मिस्टर एंड मिस फ्रेशर प्रतियोगिता और नृत्य संगीत के रंगारंग कार्यक्रम रखा गया। महाविद्यालय प्रबंधन समिति से अध्यक्ष, सचिव,उपसचिव और कोषाध्यक्ष स्थित हुए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्या महोदया त्रिवेणी कुमारी के द्वारा की गई तथा इसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका , गैर शिक्षण कर्मचारी एवं सत्र 23 25, 24 26 , नए सत्र 25 27 के प्रशिक्षु विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन, पौधारोपण, भारत माताजी को पुष्प अर्पित और राष्ट्रीय गान के सामूहिक गायन से हुआ।
0 Comments