सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण हेतु एक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
चांडिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या 192/2025, दिनाक 04.12.2025, धारा-305(b)/317(2) BNS 2023 & 25 (1-B) a Arms Act-1959.के तहत दिनांक- 04.11.2025 को डायल- 112 के माध्यम से कपाली ओ०पी० में ओ०पी० अंतर्गत सालबागान, गौसनगर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हुंडई वेरना कार को चोरी करने का प्रयास करने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना के सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा उक्त स्थल पर छोड़े गये चोरी के हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल (काला-सिल्वर कलर का) पंजियन संख्या- JH09AU6975 एवं जैकेट की तलाशी लेने पर उसमे 7.65 KF अंकित 03 (तीन) जिंदा गोली पाया गया। इस घटना में शामिल अपराध कर्मी की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया एवं सी०सी०टी०वी
7.65 KF अंकित जिंदा गोली- 03 (तीन)। हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल (काला-सिल्वर कलर का) पंजियन संख्या- JH09AU69751। हल्का हरे रंग का जैकेट-01 (एक)। सफेद एवं काले रंग का चेक शर्ट-01 । एक गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम एवं पताः-
मो० सलामत, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- आस मोहम्मद उर्फ इशा, पता- सा०- गौसनगर, फुटबॉल मैदान, नियर बिसमिल्लाह हॉल, कपाली, थाना- वाण्डिल (कपाली ओ०पी०), जिला- सरायकेला-खरसांवां।
गिरफ्तार अपराधकर्मी मो० सलामत का अपराधिक इतिहासः-
(01) चांडिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या- 15/2025, दिनांक- 28.01.2025, धारा- 103 (1)/3(5) BNS-2023।(02) चाडिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड संख्या- 186/2024, दिनांक- 16.08.2024, धारा-189(2)/191(2)/115(2)/127(1)/324(4)/329(3)/352/61/3(5) BNS-2023
छापामारी दल के सदस्यः-
धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ०पी०।रंजीत कुमार सिंह, पु०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।. खुर्शिद आलम, पु०अ०नि० (अनुसंधानकर्ता), कपाली ओ०पी०। मनोज कुमार मिश्रा, स०अ०नि०, कपाली ओ०पी० । आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ०पी० ।आ0 27 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल, कपालीओ०पी शामिल थे।
0 Comments