विस्थापित अधिकार मंच के सदस्य ने तीन पंचायत सड़क निर्माण अतिशीघ्र कराया जाने की प्रशासन से मांग की।

विस्थापित अधिकार मंच के सदस्य ने तीन पंचायत सड़क निर्माण अतिशीघ्र कराया जाने की प्रशासन से मांग की।

चांडिल,तीन पंचायत लाइफ लाइन सड़क किसी दिन बड़ी दुर्घटना की घटने की आमंत्रण दे रही है, 

ईचागढ़ विस के विस्थापित अधिकार मंच ने प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा संबंधित विभागों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द तीन पंचायत के लाइफलाइन सड़क की मरम्मत हेतु कार्रवाई किया जाय। सनद् रहे की जनहित में मार्ग को सुगम बनाएं, ताकि स्थानीय जनमानस को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके। ज्ञात हो कि
ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत पुरानडीह तमारी–अतारग्राम–डुमटांड़ मुख्य सड़क की अत्यंत जर्जर स्थिति को लेकर विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह सड़क पातकुम, चिमटिया और मैसाड़ा—तीनों पंचायतों की लाइफलाइन है तथा हजारों लोगों के दैनिक आवागमन का एकमात्र प्रमुख मार्ग है।इस मार्ग पर चलने से भयभीत हैं,रात चलना बड़े दुर्घटना का भय है।यह सड़क बुंडू–तमाड़ मिलन-चौक, रांची, सिल्ली, ईचागढ़ प्रखंड मुख्यालय अस्पताल, चांडिल अनुमंडल तथा कुकड़ू बाज़ार होते हुए बंगाल तक लोगों को जोड़ती है। बच्चों का स्कूल कॉलेज जाना हो, मरीजों को अस्पताल ले जाना हो, या छोटे सब्जी विक्रेता और दैनिक मजदूरों का रोज़मर्रा का आवागमन—सभी इसी सड़क पर निर्भर हैं।किन्तु सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण बरसात में यह मार्ग तालाब बन जाता है और यातायात लगभग ठप हो जाता है। कई दुर्घटना होने का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद प्रखंड पदाधिकारी, क्षेत्रीय विधायक तथा सांसद द्वारा अब तक इस गंभीर समस्या पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने कहा कि
यह सड़क तीन पंचायतों की जीवनरेखा है। आम जनता को निरंतर परेशानी झेलनी पड़ रही है। हम मांग करते हैं कि इस सड़क का *आपात आधार पर मरम्मत एवं निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ* किया जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।


Post a Comment

0 Comments

close