मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया।

मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया।

चांडिल,नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह पंचायत अंतर्गत पितकी ग्राम में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में डीएलएसए के पीएलवी शुभंकर महतो ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि मानवाधिकार ऐसे मूल अधिकार हैं जो हर व्यक्ति को सिर्फ इंसान होने पर मिलते हैं। इनमें जाति, धर्म, रंग, भाषा, लिंग या देश का कोई भेद नहीं होता। हर इंसान जन्म से ही समान, स्वतंत्र और सम्मान पाने का हकदार है। इसमें अच्छी जिंदगी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बराबरी, सुरक्षा और अपनी बात रखने के अधिकार शामिल हैं। वही पीएलवी ने निःशुल्क विधिक सहायता व विभिन्न प्रकार के कानूनी जानकारी दी । साथ ही कानूनी पुस्तिका व पर्ची का वितरण किया गया । इस अवसर पर अधिकार मित्र स्हेनलता महतो , अम्बज गोप , साधन महतो , गणेश सिंह सरदार उपस्थित हुए ।


Post a Comment

0 Comments

close